एक एसा आदमी जिसके पास शायद कुछ नही है लेकिन उसे बहुत कुछ मिल गया।
कोई काम करने के लिया उसकी नॉलेज होनी बहुत जरूरी होती है लेकिन किया हो अगर हमारे पास दोनो हाथ ही ना हो।
दुनिया में कितने लोग हैंटीकैप (वीकलान) होते है लेकिन उनमें से कुछ ही लोग जिंदगी में सफल होते है आज हम जिनके बारे में बता रहे है उनका नाम मैट स्टुट्ज़मैन है
ये शुरू से ही हैंटीकैप है ओर इनका जन्म 10 दिसंबर,1982 को हुआ ये एक अमेरिकन तीरंदाज हैं मैट स्टुट्ज़मैन ने सन 2012 ओर 2016 पैरालिंपिक के खेल में हिस्सा लिया ओर 2012 में सिल्वर🥈 मैडल जीता।
बिना हाथो के पैदा हुए मैट स्टुट्ज़मैन अपने जीवन की अधिकांश गतिविधिया सिर्फ अपने पैरो से करते है
ओर इनके नाम विश्व रिकॉर्ड भी है जो इन्हे जादा लंबे समय तक सटीक निशाना लगने की वजह से मिला है ओर आदि।

0 Comments