मुंह की बदबू भगाने का नुस्खा

मुंह की बदबू भगाने का नुस्खा

 मुंह की बदबू हमे बहुत परेशान करती है मुंह से बदबू आने के  कई कारण हो सकते  है 

जसे:–

 मुंह साफ ना रखना 

दात साफ ना रखना 

गुटका तंबाकू सिगरेट ओर नशीले पदार्थों ओर आदि

हम जब भी खाना खाते है तो अपने मुंह का इस्तमाल उसको चबाने में  करते है इससे हमारे दतो में खाना फस जाता है

ओर वो काफी समय तक फसा रहने की वजा से हमारे मुंह से बदबू आनी शुरू हो जाती है 


इस मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिया जो चीज हम आपको बताने जा रहा है वो हमारे नबी की सुन्नत है जिसे मिसवाक कहते है

इसका इस्तमाल हर नमाज के पहले ओर सोने से पहले सो कर उठने के बाद करे


( ओर जब आपका मन करे) ये नीम के पेड़ ओर अन्य खास तरा के पेड़ की टहनिया होती है ओर ये आपको इतर, इस्लामिक स्टोर पर भी मिल जाएगी
ये आपको 100 के अंदर मिल जाएगी इंशाल्ल्हा।

Post a Comment

0 Comments